भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन, रोजाना 8000 की जरूरत लेकिन बची सिर्फ 3300, जयपुर से आज पहुंचेगी 20200

By: Ankur Thu, 11 Mar 2021 1:40:37

भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन, रोजाना 8000 की जरूरत लेकिन बची सिर्फ 3300, जयपुर से आज पहुंचेगी 20200

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर हैं और हर रोज विभिन्न जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चलाई जा रही हैं। भरतपुर जिले में हर रोज वैक्सीनेशन की 8000 डोज काम में ली जाती हैं लेकिन सिर्फ 3300 ही बची थी। हांलाकि आज गुरुवार को 20200 डोज और जयपुर से भरतपुर पहुंचनी हैं। वैक्सीन की नई खेप आने के बाद ही शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण संभव हो पाएगा। अगर फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्करो की ही बात करें तो जिले में 94624 को टीका लगाने का लक्ष्य है। इनमें से अभी तक 23520 को ही पहली डोज लग पाई है। इस तरह इनके लिए ही 71104 डोज चाहिए।

वैक्सीन की डोज कम होने की वजह 60 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 45 साल से ज्यादा आयु वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीके के प्रति रुझान है। आरसीएचओ डा.अमर सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में 34 साइटों पर 4252 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। अब तक जिले 63223 लोगों को पहली और 10477 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आरसीएचओ डॉ. अमर सिंह के मुताबिक बुधवार को नगर में 710, डीग में 580, कुम्हेर में 640, नदबई में 510, रूपवास में 440, भुसावर में 110, सेवर में 250, बयाना में 90 डोज ही बची थीं। हालांकि वैक्सीन की 2360 डोज रिजर्व हैं। ताकि दूसरी डोज लगाई जा सके।

सीएमएचओ डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से पहले हमने मंगलवार को ही राज्य सरकार को अवगत करवा दिया था। इसलिए भरतपुर को 20200 डोज दिए जाने के आदेश भी हो गए हैं। ये वैक्सीन गुरुवार को भरतपुर आ जाएंगी। इससे टीकाकरण के काम में कोई बाधा नहीं आएगी। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि वैक्सीन की कमी नहीं है। हमें जरूरत के मुताबिक मिलती रहेगी।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : गिरफ्तार हुए बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले दोनों आरोपी, पुलिस ने बरामद किए 1.42 लाख

# श्रीगंगानगर : गुप्तचर एजेंसियों की उड़ी नींद, मिला पाकिस्तान से आया एक जहाज नुमा गुब्बारा

# पाली : दिनदहाड़े अलमारी तोड़ चोरी, कांच से पैर लहूलुहान फिर भी की वारदात

# जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में लगातार पकडे जा रहे अपराधी, अफीम और स्मैक के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

# उदयपुर : चोरियों के खिलाफ व्यापारियों ने दिया पुलिस को ज्ञापन, फिर रात में टूटे दुकानों के ताले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com